

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
जनपद बाराबंकी के थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में एक नवविवाहिता की मौत हो गई। मृतका की पहचान बेबी (आयु लगभग 24 वर्ष) के रूप में हुई है। वह कस्बा बेलहरा के मोहल्ला जल्लान नगर निवासी मोहम्मद मीनू की पत्नी थी।
बेबी की शादी करीब एक साल पहले ग्राम पैंतेपुर जिला सीतापुर में हुई थी। एक माह पहले उन्होंने मृत बच्चे को जन्म दिया था। तब से उनका इलाज चल रहा था। गुरुवार को बेबी की अचानक तबीयत बिगड़ गई।
परिजन बेबी को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर ले गए। वहां चिकित्सकों ने बेबी को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
कोतवाल संजीत सोनकर ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई आरोप नहीं लगाया गया है। मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। यदि कोई शिकायत मिलेगी तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
नीरज कुमार की रिपोर्ट
तहसील सहायक प्रभारी
फतेहपुर,बाराबंकी