बाराबंकी/फतेहपुर,*भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारियों ने नवागत थाना प्रभारी का किया स्वागत*आज दिनांक 22/8/2025 को तहसील फ़तेहपुर के तहसील अध्यक्ष दद्दन सिंह के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारियों ने थाना मोहम्मद पुर खाला के नवागत प्रभारी निरीक्षक आशुतोष मिश्रा जी को अन्न भेंट कर स्वागत किया,और किसान हितों पर चर्चा की,प्रभारी निरीक्षक जी ने किसानों को भरोसा दिलाते हुए की हम भी किसान के बेटे है,हम किसानों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है,मेरे रहते किसानों का अहित नही होगा,इस अवसर पर,किसान नेता अर्जुन विश्कर्मा,ब्लाक अध्यक्ष सूरतगंज राजेन्द्र यादव, महामंत्री आशीष तिवारी , प्रदीप वर्मा,व्रजेश रावत,जितेंद्र वर्मा,धीरेंद्र प्रधान,गौतम वर्मा,सुजल चौहान,आदि किसान साथी मौजूद रहे।नीरज कुमार की रिपोर्ट तहसील सहायक प्रभारी फतेहपुर जिला बाराबंकी
