बिजली के नाम पर धांधली, उपभोक्ताओं की बढ़ी परेशानी”

संवाददाता -विशाल गुप्ता

बाराबंकी। पावर हाउस कोटवाधाम में तैनात निजी कर्मचारी की भ्रष्ट्र कार्यशाली का खामियाजा आम उपभोक्ताओं को भोगना पड़ रहा है। 24 घंटे में लगातार 8 घंटे की भी सप्लाई ना दे पाने वाले यहां के कर्मचारी मेला क्षेत्र में कटिया लगवाकर धन उगाही में मस्त रहते हैं।
बताते चलें माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने स्पष्ट निर्देश दे रखे हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी 16 से 18 घंटे तक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। किंतु विद्युत सप्लाई उप केंद्र कोटवाधाम में तैनात कर्मचारी खुद को मुख्यमंत्री से भी ऊपर समझ रहे हैं। यही नहीं बड़े विद्युत कनेक्शन धारी बकायेदारों को संरक्षण देना और छोटे बकायेदारों को परेशान करना उनकी नियत बन गई है।
श्री कोटवाधाम मेला क्षेत्र में करीब आधा सैकड़ा दुकानें नियमित रूप से त्रिपलों में लगी रहती हैं। यहां तैनाद निजी कर्मचारियों की मेहरबानी से शायद ही कोई ऐसी दुकान हो जहां बगैर विद्युत कनेक्शन दो-चार बल्ब ना जल रहे हो। घरेलू कनेक्शन का व्यवसायिक उपयोग, व्यावसायिक कनेक्शन पर क्षमता से अधिक विद्युत का उपयोग सहित अनेक अनियमितताएं इन कर्मचारियों की सांठ-गांठ से चल रही हैं। बारीकी से पड़ताल की जाए तो बड़े पैमाने पर इन कर्मचारियों का भ्रष्टाचार उजागर हो सकता है।
इस संबंध में राष्ट्रीय जनमानस पार्टी संगठन की ओर से प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन को पत्र प्रेषित करके आकस्मिक गोपनीय जांच करवाकर दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *