
भगवान श्री कृष्ण की छठी बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई गई व मटकी फोड़ का आयोजन भी हुआ
संवाददाता -विशाल गुप्ता
बाराबंकी। बृहस्पतिवार को भगवान श्री कृष्ण की छठी कस्बा बड़ागांव मे धूमधाम से मनाई गयी कार्यक्रम मे भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का मंचन करके मटकी फोड़ी गई। स्थानीय कलाकारों ने श्रीकृष्ण के जन्म से लेकर उनकी लीलाओं की झांकियां प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. इसमें अलग अलग समूहों के लोगों को मटकी फोड़ने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. लगातार कई प्रयासों के बाद जब मटकी फोड़ी गई, तो लोगों की तालियों की गड़गड़ागट से समां गूंज उठा. इस मौके पर जितेंद्र यादव ने कहा कि यह श्रीकृष्ण की लीला है, उनका नाम जहां भी लिया जाता है, वहां नजारा ही कुछ और हो जाता है. साथ ही उन्होंने मटकी फोड़ने वाले ग्रुप की सराहना भी की। कार्यक्रम मे कृष्ण सुदामा की झांकी मे श्री कृष्ण की भूमिका निभाने वाले अवनीश कुमार सुदामा की भूमिका निभाने वाले नितिन यादव की लोगो ने जमकर प्रशंसा की। राधा के रूप मे अमन यादव, आशुतोष यादव अर्जुन यादव वयम यादव दिलीप यादव ( नन्द बाबा) वानर सेना के साथ अयांश यादव,अंश सैनी,आदी यादव हिमांशु यादव, हर्षित यादव छोटू आदर्श यादव ऋषभ मौरिया, अंशु यादव, शिव नन्दन विकाश कुमार,शिवम उर्फ डागा युगांत सिंह के किरदारों को लोगो ने जमकर सराहा।इस मोके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, कल्लू यादव, राम खेलावन यादव, मास्टर सुरजन सिंह, राहुल यादव, ननकऊ यादव फुरकान खान, गुलाम हुसैन, आदि लोग मौजूद रहे।इसी क्रम मे कस्बा मसौली मे भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी के छठी पर झांकी के साथ भजन के आयोजन के साथ भव्य भण्डारे देर शाम तक चला। जिसके महिलाएं, पुरुष और बच्चों ने पुड़ी सब्जी और खीर का प्रसाद ग्रहण किया।कस्बा मसौली के मोहल्ला भूलीगज में शिव मन्दिर पर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई। गुरुवार के दिन छठी के मौके पर भगवान श्रीकृष्ण और राधा, भोलेनाथ, हनुमान सहित कई भव्य झांकियां प्रस्तुत करने के साथ भजन कीर्तन का आयोजन किया गया और भण्डारा में पुड़ी, सब्जी और खीर की व्यवस्था की गई। जिसमें महिलाएं, पुरुष और बच्चों ने प्रसाद ग्रहण किया।जो देर शाम तक चलता रहा।इस मौके पर अखिलेश यादव, जगजीवन, रिंकू यादव, आजाद यादव, कमालुद्दीन, शादाब खान, हिमांशु, हर्ष यादव,चन्द्रर यादव, लवकुश मौर्या, सुनील यादव सहित काफी लोग मौजूद थे।