संवाददाता अर्पित कुमार त्रिवेदी ठेकेदार का प्रलोभन ठुकराने पर भाजपाई महिला सभासद को ठेकेदार ने दी पति सहित जान माल की हरगांव सीतापुर— सीतापुर जनपद के अंतर्गत नगर पंचायत हरगांव में मानक विहीन कार्य को लेकर सभासदों व ठेकेदार के बीच बना द्वंद युद्ध भाजपाई महिला सभासद व उसके पति सफाईकर्मी को ठेकेदार के व्दारा जानमाल की धमकी देने तक पहुंच गया है।भाजपा राज में भय के साए में जी रही भाजपाई महिला सभासद व उसके पति ने पुलिस अधीक्षक सीतापुर व डीएम सहित नगर विकास मंत्री को प्रेषित प्रार्थनापत्र देकर अवगत कराते हुए जानमाल की सुरक्षा की मांग की है।प्राप्त जानकारी केअनुसार सीतापुर जनपद के नगर पंचायत हरगांव के अंतर्गत वार्ड दीपपुर में कुछ दिन पूर्व एक सी सी रोड ऑक्टाकोर फर्म की मालिक सरिता अवस्थी के व्दारा बनवाई गयी थी।जो मानक विहीन थी।जिसपर दीपपुर वार्ड की भाजपाई महिला सभासद श्रीमती गुड्डी देवी ने एतराज जताते हुए शासन के मानक के अनुसार माल डालने और रोड के पैच बांधने को कहा।जिसपर कथित दबंग ठेकेदार सिधौली क्षेत्र के निवासी गौरव मिश्र ने नाराजगी जताई। उसके बाद सभासद को प्रलोभन देने का भी आफर दिया।जिसे सभासद ने साफतौर पर मना कर दिया था।उसके बाद ही ठेकेदार गौरव मिश्र ने महिला सभासद सहित उसके विकास खण्ड हरगांव में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत जगन्नाथ प्रसाद को प्रताड़ित करने के उद्देश्य से विकास खंड अधिकारी विवेकमणि त्रिपाठी को प्रार्थनापत्र देकर झूठे मनगढंत आरोप लगाकर दिया।भाजपाई महिला सभासद श्रीमती गुड्डी देवी के व्दारा उच्चाधिकारियो सहित नगर विकास मंत्री को दिए प्रार्थनापत्र में प्रदर्शित आरोपों के अनुसार सभासद के पति को झूठे मुकदमें में फंसाकर नौकरी नहीं करने देने की धमकी दी है।सभासद के अनुसार कागजों पर सरिता अवस्थी के फर्जी हस्ताक्षर भी कथित ठेकेदार के व्दारा किया जा रहा है।महिला सभासद ने शासन प्रशासन को प्रार्थनापत्र देकर कानूनी कार्रवाई करके भयमुक्ति देने की मांग की है।आने वाला समय बताएगा कि ऊंट किस करवट बैठता है।
