आनंद कुमार
क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी
इसका नाम प्रमोद साहू है।
लखनऊ के मोहनलालगंज में आलू टिक्की और उबले अंडे का ठेला लगाता है।
ग्राहकों को आलू टिक्की और उबले अंडे में गांजा मिलाकर देता था जिससे ग्राहक खाते ही झूमने लगते थे।
पूछताछ में बताया कि उसके कुछ फिक्स ग्राहक भी हैं। दुकान पर जब वह अंडा और चाट खाने के लिए आते थे उनके लिए गांजे और भांग मिक्स चटनी रखता था। उनकी चाट और अंडे में वह मिलाकर देता था। इसके अलावा 500 से 1200 रुपया पुड़िया के हिसाब से बेचता भी था। जानकारी के बाद लोगों ने सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने इसको हिरासत में ले लिया

