मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फनगर संजय कुमार वर्मा के एवं प्रभारी थाना भोपा के कुशल नेतृत्व में थाना भोपा पुलिस एवं एसटीएफ नोएडा की टीम द्वारा थानाक्षेत्र भोपा में वर्ष 2009 में विनोद कुमार व वर्ष 2010 में उनके पिता श्री राजकरण की हत्या की गयी थी। हत्यारे तभी से फरार चल रहे थे तथा उन पर व 40-40 हजार रूपये के इनाम घोषित किया हुआ था। थाना भोपा पुलिस व एसटीएफ की टीम ने अभियुक्तों को सानन्द, अहमदाबाद, गुजरात व प्रतापनगर जयपुर, राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के नाम, धीरज राठी पुत्र श्री ऋषिपाल निवासी ग्राम भोपा थाना भोपा, मुजफ्फरनगर। व नीरज पुत्र श्री ऋषिपाल निवासी ग्राम भोपा थाना भोपा, मुजफ्फरनग,है। थाना भोपा पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
एम, डी, न्यूज़ के लिए मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।