कन्नौज से सहायक ब्यूरो प्रमुख ऋषि जैन की रिपोर्ट
कन्नौज। कोतवाली पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिये करोड़ों की साइबर ठगी करने वाले गैंग का पदार्फाश करते हुए 10 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से
13 मोबाइल, 18 क्रेडिट डेबिट कार्ड, 17 सिम, 02 कार और 1.76 लाख रुपये नकद समेत भारी मात्रा में सामग्री बरामद हुई। एसपी विनोद कुमार ने बताया कि गैंग चार स्तरों पर काम करता था। पैनल ग्रुप खातों को फर्जी गेमिंग
ऐप से जोड़कर रोजाना 5 से 10 करोड़ रुपये की ठगी करता था। गिरफ्तार आरोपियों में दिल्ली, लखनऊ, आजमगढ़, अमेठी, संत कबीर नगर और प्रतापगढ़ के युवक शामिल हैं। पुलिस नेटवर्क की गहन जांच कर रही है।