इकलाख खान रिपोर्टर फतेहपुर
बाराबंकी के फतेहपुर में आवारा पशुओं की समस्या से निज्जत पाने के लिए नगर पंचायत ने अभियान शुरू किया है यूपी जिला अधिकारी व नगर पंचायत फतेहपुर के प्रभारी अध्यक्ष कार्तिकेय सिंह के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है पंचायत की टीम रोजाना दर्जनों आवारा पशुओं को पकड़ कर ब्लॉक स्थानीय गौशालाओं में भेज रही है एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर सड़क व गलियारों और मोहल्ले से आवारा पशुओं को पकड़ा जा रहा है उन्होंने कहा कि जब तक सभी बेसहारा पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर नहीं पहुंचा दिया जाता तब तक यह अभियान जारी रहेगा अधिकारियों के अनुसार इस अभियान को आगे भी निरंतर चलाया जाएगा