एम, डी न्यूज़ के लिए मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर।रामराज थाना क्षेत्र के गाँव देवल गंगा बैराज मे आज एक BSF के जवान ने डेढ़ साल के बेटे को लेकर गंगा नदी में कूद गया। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस, व पीएसी और SDRF की टीम मौके पर पहुंची।ओर गोताखोरों ने करीब 5 घंटे से नदी में बाप-बेटे की तलाश की हालांकि अभी तक उनका कुछ पता नहीं चला है।
घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें जवान दोपहर 2 बजे बेटे के साथ बैराज पर जाते दिख रहा है। पहले वह बेटे को पैदल लेकर जाता है। बैराज के गेट नंबर 17 के पास पहुंचने पर वह बेटे को गोद में उठाता है। और नदी में छलांग लगा देता है। इससे पहले 19 अगस्त को उनकी पत्नी मनीषा ठाकुर ने भी बैराज के गेट नंबर 17 से ही छलांग लगाई थी। कूदने का समय भी लगभग सेम ही था। 4 दिन से उसकी तलाश की जा रही है, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला है। B, S, F के जवान का नाम राहुल व पत्नी मनीषा वह उनका बेटा प्रनव की मौत से घर में मातम छाया हुआ है।