संवाददाता अजय कुमार
लखीमपुर खीरी।सिंगाही ग्राम पंचायत सिंगहा कलां में उस समय दहशत फैल गई जब खेत में काम कर रहे एक किसान को अचानक शेर दिखाई दिया। किसान ने डर के मारे हल-बैल छोड़ दिए और सुरक्षित जगह की ओर भागा। ग्रामीणों ने भी शोर मचाकर लोगों को सावधान किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शेर कुछ देर तक खेतों में घूमता रहा और फिर उसने वहाँ मौजूद एक कुतिया के बच्चों पर हमला कर दिया। देखते ही देखते वह कुत्ते के बच्चों को अपना निवाला बनाकर जंगल की ओर चला गया। इस घटना से पूरे गाँव में भय और चिंता का माहौल बन गया है। गाँववालों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से आसपास के जंगलों में जंगली जानवरों की हलचल बढ़ गई है। ग्रामीण प्रशासन और वन विभाग से सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम की मांग कर रहे हैं, ताकि इंसानों और पालतू जानवरों पर खतरा न बने।