स्योहारा प्रेस क्लब का जिलाधिकारी को ज्ञापन, कहा—
पत्रकारों को मिले कार्यस्थलनसीम अहमद उत्तर प्रदेश प्रभारी md news स्योहारा।नगर के पत्रकारों ने प्रेस क्लब स्योहारा के बैनर तले जिलाधिकारी बिजनौर को एक ज्ञापन थाना प्रभारी स्योहारा के माध्यम से प्रेषित किया। ज्ञापन में प्रेस क्लब पदाधिकारियों ने मांग की कि नगर के पत्रकारों के पास अब तक कोई स्वतंत्र कार्यालय उपलब्ध नहीं है, जिसके चलते पत्रकारिता से जुड़ी गतिविधियों के संचालन में दिक्कतें आती हैं।पत्रकारों ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकार समाज जनहित के मुद्दों को प्रशासन तक पहुँचाने और सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने में अपनी अहम भूमिका निभाता है। लेकिन खेद है कि स्योहारा में पत्रकारों के पास अभी तक कोई निर्धारित स्थान नहीं है, जहाँ वे सामूहिक रूप से बैठकर अपनी पत्रकारिता गतिविधियों को अंजाम दे सकें।ज्ञापन में मांग की गई कि जिला पंचायत की दुकानों में से किसी एक दुकान को प्रेस क्लब स्योहारा को कार्यालय हेतु आवंटित किया जाए, ताकि पत्रकार समाज संगठित रूप से कार्य कर सके। प्रेस क्लब अध्यक्ष शारिक ज़ैदी और महामंत्री नजम सिद्दीकी ने विश्वास जताया कि जिलाधिकारी महोदया इस मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार कर शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय लेंगी।इस अवसर पर प्रेस क्लब के संरक्षक डॉ. मनोज कुमार वर्मा, डॉ. वीरेंद्र कुमार पुष्पक, फहीम ज़ैदी, अध्यक्ष शारिक ज़ैदी, महामंत्री नजम सिद्दीकी, मोहम्मद आलम, नसीम अहमद, इमरान अहमद, दिलशाद अहमद, प्रशांत रस्तोगी, सर्वेंद्र रस्तोगी, अमीन अहमद, कामिल हसन उर्फ टिंकू, संजय शर्मा समेत कई पत्रकार मौजूद रहे।
