मोहम्मद सलमान जिला वॉइस ब्यूरो चीफ बाराबंकी*

बाराबंकी।बाराबंकी 24 अगस्त- आज सांसद तनुज पुनिया , 02 बजे से बाढ़ग्रस्त इलाकों में व्यापक भ्रमण करते हुये हेतमापुर बाढ़पीड़ितों से मिले और उनके दुःखों में सरीक हुये तथा हालचाल पूछा और हर संभव मदत करने का आश्वासन देते हुये कहा कि, मैं और मेरा कांग्रेस परिवार हमेशा पीड़ितों के साथ खड़ा रहेगा। और जो मदत हो सकती है वह मदत कांग्रेस परिवार करेगी, साथ ही साथ बिझला, बल्लोपुर आदि इलाकों का दौरा कर समस्त बाढ़ पीड़ितों को आश्वासन देते हुये कहा कि, पूर्व सांसद पी0एल0 पुनिया ने जिस प्रकार 54 किलोमीटर का विशाल बंधा बनवाया था जो कि, सीतापुर के बार्डर से अयोध्या की सीमा तक विशाल निर्माण किया गया था। जिससे बाराबंकी में सरयू नदी से गावों को बाढ़ से राहत मिली, उसी तरह मै भी वचनबद्ध हूं कि, संवाददाता से वार्ता करते हुए संसाद ने बताया मैं इन बाढ़ग्रस्त इलाकों को भविष्य में बाढ़ से बचाने का कार्य करूंगा। इससे संबंधित मैं उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंन्धन प्राधिकरण को पत्र के माध्यम से या मिलकर इस समस्या के समाधान के लिये चर्चा करूंगा, और आने वाले समय में बाढ़ग्रस्त इलाकों को बाढ़ से राहत दिलाने का पूर्णतयाः कार्य करूंगा। आम जनमानस ने जो मुझको जिम्मेदारी दी है उस जिम्मेदारी को पूरी वफादारी के साथ निभाऊंगा।

बाढ़ग्रस्त इलाकों के दौरों में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन, आर0डी0 राव, प्रवक्ता के0सी0 श्रीवास्तव, राजेन्द्र वर्मा, फोटोवाला, आदर्श पटेल, ब्लाक अध्यक्ष मो0 सद्दाम, रामनगर ब्लाक अध्यक्ष सौरभ पाण्डेय,ब्लाक अध्यक्ष सूरतगंज सुरेन्द्र वर्मा, भूपेन्द्र वर्मा, अकील इदरीसी, मो0 जिशान, मोहम्मद अहमद पठानी, अनूप सिंह, नेकचन्द्र त्रिपाठी, संजीव मिश्रा, इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *