इकलाख खान रिपोर्टर फतेहपुर
बाराबंकी फतेहपुर क्षेत्र के कल्याणी नदी मैं नहाने के दौरान 25 वर्ष युवक की डूबने से मौत हो गई मृतक की पहचान बड्डूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहब्बतपुर मजरे सरसावा निवासी पिंटू यादव के रूप में हुई पिंटू लखनऊ में मजदूरी करता था और शनिवार को ही घर आया था रविवार दोपहर को वह नदी किनारे गया उसने पुलिया पर अपने कपड़े उतारे और नदी में कूद गया गहरे पानी में डूबने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने स्थानीय गोताखोरो की मदद से शव को नदी से निकला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया कोतवाल संजीत सुनकर के अनुसार घटनास्थल फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में आता है मृतक पांच भाइयों में सबसे छोटा और अविवाहित था उसके पिता राधेलाल यादव खेती किसानी करते है
