संवाददाता अर्पित कुमार त्रिवेदी

चोरी करने आए चोरों में से अवैध असलहों सहित दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले हरगांव सीतापुर— हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में बीती रात को चोरी की नियत से नहर मार्ग से आए चोरों की आहट पाकर ग्रामीणों ने घेराबंदी करते हुए दो चारों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।जिनकी जामातलाशी में दो अवैध असलहों सहित जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद के हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम महादेव अटरा के मजरा लंघनिया में बीती रात चोरी की नियत से कुछ चोर नहर मार्ग से गांव में घुसे।चोरों की आहट पाकर ग्रामीण जागकर चारों तरफ से चोरों को घेर लिया और घेराबंदी करके दो चारों को पकड़कर खंभे से बांध दिया।सूचना पाकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंची हरगांव थाने के अंतर्गत ककराही पुलिस चौकी की पुलिस के सुपुर्द पकड़े गए चोरों को कर दिया।पूछ-ताछ में पुलिस को चोरों ने अपना नाम राना व पप्पू पुत्रगण श्रवण निवासी लखीमपुर खीरी बताया।पूंछताछ में चोरों ने स्वीकार किया कि नहर मार्ग से हम पांच लोग चोरी करने के लिए आए थे।हमारे पकडे जाने के बाद मेरे तीन साथी मौके से फरार हो गए है।पुलिस ने पकड़े गए चोरों की जामा तलाशी में दो अदद असलहा 315बोर व चार जीवित कारतूस बरामद किया।थाना प्रभारी.निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि पकड़े गए चोरों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *