विदेश भेजने के नाम पर एजेंट कर रहे कबूतर बाजी

जिला संवाददाता -विशाल गुप्ता

बाराबंकी। विदेश भेजने के नाम पर कबूतर बाजी करने वाले एजेंटो पर सख्त कानूनी कार्यवाही न होने से जनपद मे कबूतरबाज एजेंटो के हौसले बुलंद है नतीजा यह है कि एजेंटो को लाखो रुपये देकर विदेश जाने वाले लोग विदेश जाकर अपने साथ हुई ठगी का अहसास करते है और बैरंग वापस आने के बाद जब शिकायत करते है तो एजेंट मारपीट पर उतारू हो जाते है और पुलिस भी अपनी जेब गर्म होने के बाद मामले को ठंडे बस्ते मे डाल देती है। बताते चले कि विदेश भेजनें के लिए शहर से लेकर गांव तक तमाम एजेंट कबूतरबाजी कर श्रमिकों को अच्छी तनख्वाह का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं। कबूतर बाज एजेंट भोले भाले ग्रामीणों को अपने जालसाज मे फंसाकर लाखो रुपये की ठगी कर मालामाल हो रहे है पीड़ित परिवार जब शिकायत करता है तो उसे ठंडे बस्ते मे डाल देता है ऐसे ही एक मामले मे कबूतर बाज एजेंट मो0 सैय्यद अपने पुत्र मो0 समीर के साथ मिलकर जैदपुर थाना क्षेत्र के एक युवक को विदेश भेजने के नाम पर करीब डेढ़ लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली है। जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इन्धौलिया निवासी शिवशंकर वर्मा पुत्र जग्गनाथ वर्मा को एजेंट मो0 समीर ने ड्राइवर की नौकरी पर सऊदी अरब भेज लेकिन वहा ड्राइवरी के बजाय मजदूरी करना पड़ा मजदूरी न करने पर कमरे मे बंधक बनाकर पिटाई भी की गयी विदेश से लौटने के बाद पीड़ित ने थाना जैदपुर मे शिकायत की है। इंटरमीडिएट पास रोजगार की तलाश कर रहे पीड़ित शिवशंकर को थाना क्षेत्र के ग्राम टाडपुरवा निवासी एक दूधिए नियाज , राजा पुत्र सिराज ने बताया कि कस्बा जैदपुर के मोहल्ला वसीनगर निवासी मो0 सैय्यद जिसकी सउदी अरब मे अच्छी पकड़ है जो विदेश मे अच्छी नौकरी लगवा देते है दूधिए के झांसे मे आकर एजेंट मो0 सैय्यद व उसके पुत्र मो0 समीर से मिला जिसने सउदी अरब मे ड्राइवरी की नौकरी का बीजे पर भेजनें के नाम पर 23 जुलाई को मो0 समीर के खाते मे आनलाइन 50 हजार, 24 जुलाई को 30 हजार, इससे पूर्व 8 जुलाई को 10 हजार व 11 जुलाई को 20 हजार रुपये आनलाइन तथा 40 हजार नगद लेकर 26 जुलाई को दम्माम ड्राइवरी के लिए भेज दिया लेकिन वहा ड्राइवरी के बजाय बोझा ढोने को कहा गया तो इंकार करने पर एक महिला वर्कर द्वारा कमरे मे बंद कर भूखा प्यासा रखा गया। पीड़ित के परिजनों ने एजेंट मो0 सैय्यद से शिकायत की तो एजेंट मो0 सैय्यद ने कहा कि 75 हजार रुपये दो तो वापस बुला दे पीड़ित के परिजनों ने 75 हजार रुपये देने के बाद भी एक सप्ताह तक वापस नही बुलाया फिर सउदी मे रह रहे गांव के निजामुद्दीन से 50 रियाल लेकर वापस घर आया मामले की जानकारी स्थानिय पुलिस तथा अफसरों को देते हुए मामले की कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *