जिला संवाददाता -विशाल गुप्ता

बाराबंकी । आगामी 26 अगस्त को कजरीतीज़ पर ग्राम पंचायत सफदरगंज एव ग्राम पंचायत चिलौकी मे होने वाली शिव बारात को लेकर तैयारियां तेज हो गयी है। रविवार को दोनो मंदिरो मे तेल पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा सोमवार को सफदरगंज स्थित निद्धेश्वर महादेव मंदिर पर मैन पूजन व तिलकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
बताते चले कि ग्राम पंचायत सफदरगंज एव ग्राम पंचायत चिलौकी के बींच होने वाली शिव बारात का कार्यक्रम वर्षो से चला आ रहा है कजरी तीज पर्व की पूर्व संध्या पर हर वर्ष की भांति क्षेत्र की ग्राम चिलौकी स्थित शिव मन्दिर से ग्रामवासी ने माता पार्वती का तिलक डीजे के धुन पर थिरकते हुए हर्षोउल्लास से सफदरगंज कस्बा के निद्धेश्वर महादेव मंदिर पहुंचते है। भगवान् शिव के तिलक की अगवानी ग्राम प्रधानपति अजय वर्मा, कमला कान्त गुप्ता, समाजसेवी अमित गुप्ता, संजय तिवारी सहित तमाम भक्त भव्य स्वागत के बाद प्रसाद वितरण किया जाता है।
26 अगस्त को निकलेगी शिव बरात।
मंगलवार को कजरी तीज के पारंपरिक पर्व पर आयोजित होने वाले शिव पार्वती विवाह उत्सव के उपलक्ष्य में कस्बे स्थित निद्धेश्वर शिव मंदिर से दोपहर दो बजे से बारात चलकर क्षेत्र के ग्राम चिलौकी स्थित शिव मंदिर तक ले जाई जाएगी। चिलौकी ग्राम प्रधान सोमनाथ राजपूत ने बताया कि इस बार भी विधि विधान से शिव पार्वती विवाह सम्पन्न कराकर विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। हर साल की भांति इस वर्ष भी शिव बारात में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की अनुमान को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की तैयारियां पूरी कर ली है तथा क्षेत्रवासियो से शिव बारात मे शामिल होने की अपील की है। थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि शिव बारात में भीड़ को नियंत्रित करने व सुरक्षा की दृष्टिकोण से पूरी व्यवस्था कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed