जिला संवाददाता -विशाल गुप्ता
बाराबंकी जिले के बड्डूपुर थाना क्षेत्र में एक पति ने खाना देर से परोसने के विवाद में अपनी पत्नी की हत्या कर दी। घटना मल्हूपुर मजरे सलेमपुर में हुई। अंबरीश गौतम का अपनी पत्नी सुमन से दोपहर के भोजन को लेकर विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर अंबरीश ने लोहे की फुंकनी से सुमन पर कई वार किए। गंभीर चोटों के कारण सुमन की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हत्या के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। मृतका के भाई संतोष ने पुलिस को दी शिकायत में गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि अंबरीश और उसके परिजन लंबे समय से दहेज की मांग कर उनकी बहन को प्रताड़ित कर रहे थे। अंबरीश ने पहले भी धमकी दी थी कि दहेज नहीं मिलने पर सुमन को जान से मार देगा। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
