बालाजी केयर हॉस्पिटल ने गर्भवती महिला को बिना इलाज बाहर निकाला, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग* *रमन शाह रिपोर्टर बाराबंकी* बाराबंकी।दिसंबर 2024 की घटना में बाराबंकी के मकनपुर मोड़ स्थित बालाजी केयर हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप लगे हैं। जानकारी के मुताबिक, रीता साहू नामक गर्भवती महिला को जब सरकारी अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी अस्पताल कर्मियों ने पति गोविंद साहू को समझाया कि सरकारी अस्पताल में न ले जाएं और मात्र ₹5000 में वहीं पर डिलीवरी कर दी जाएगी।पति के राजी होने पर महिला को भर्ती किया गया और पुत्र का जन्म हुआ। शुरू में सब ठीक रहा, लेकिन 6 दिन बाद अचानक महिला के पेट में तेज दर्द शुरू हुआ। परिजन उसे फिर बालाजी केयर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहाँ डॉक्टरों ने इलाज करने से इंकार करते हुए कहा कि उन्हें कहीं और ले जाइए, हम इलाज नहीं कर सकते।परिजन हैरान रह गए कि आखिर अचानक इलाज से इनकार क्यों किया गया। बिना कोई कारण बताए महिला को अस्पताल से बाहर निकाल दिया गया। बाद में उसे गंभीर हालत में फातिमा हॉस्पिटल, लखनऊ में आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा।पीड़ित पति ने इस पूरे मामले की शिकायत सीएमओ व स्वास्थ्य विभाग से की, लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है। परिजनों ने संबंधित अधिकारियों से जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई की मांग की है, ताकि ऐसे अस्पतालों की लापरवाही से किसी और की जान न जाए।










