रामनगर बाराबंकी पूरा मामला तहसील रामनगर कोतवाली के अंतर्गत रामनगर चौराहे का है मनोज कुमार तिवारी सन ऑफ श्रवण कुमार तिवारी निवासी मोहल्ला धमेडी 2 रामनगर के निवासी है मनोज कुमार तिवारी की दुकान रामनगर चौराहे के पास मनोज रेडीमेड के नाम से पाटन साह मार्केट में है मनोज कुमार हर दिन की भांति अपनी मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स जिसका नंबर UP 41 BD 7312 है जो अपनी दुकान के सामने यादव स्टूडियो मार्केट में खड़ी करते थे दिनांक 23/8/2025 को दिन में 4:30 पर स्विच लॉक मोटरसाइकिल पर चोर ने हाथ साफ किया नजर के सामने से बाइक लेकर भाग रहे चोर का स्थानीय लोगों ने काफी दूर तक पीछा किया लेकिन असफलता हाथ लगी वाहन स्वामी मनोज कुमार तिवारी ने रामनगर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है
रिपोर्टर रामानंद सागर



