***पुलिस ने दिखाया सख़्त रुख, आरोपियों को सिखाया सबक किया इलाज, आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है*मुजफ्फरनगर जनपद में थाना खालापार पुलिस द्वारा पत्रकार पर जानलेवा हमले के आरोपी को किया गिरफ्तार। आपको बता दे कि जनपद मुजफ्फरनगर मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश अनुसार थाना खालापार प्रभारी महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में किदवई नगर चौकी प्रभारी राकेश कुमार वे उनकी टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही आपको बता दें कि पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पत्रकार पर हमला करने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और सभी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।*पत्रकार पर हुआ था जानलेवा हमला*कुछ दिन पूर्व दैनिक पश्चिमी प्रांत बुलेटिन अखबार के संवाददाता मोहम्मद आज़म पर चार-पांच दबंग युवकों ने हमला कर दिया था। इस हमले में पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना से जिले भर के पत्रकारों में भारी आक्रोश फैल गया था और सभी ने मिलकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी व सख्त सजा की मांग की थी।*पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश जारी है*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने स्पष्ट किया है कि पत्रकार पर हमला करने वाले किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा। पुलिस टीम बाकी फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि फरार आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करने के लिए तकनीकी मदद भी ली जा रही है।
आरिफ रिपोर्टर की रिपोर्ट मुजफ्फरनगर थाना भोपा
