**रेल बाजार पुलिस को सुराग मिलते ही कांग्रेसी नेता के होटल राजेंद्र पैलेस में दी गई थी दबिश, पकड़े गए आपत्तिजनक में कई युवक युवतियां।#kanpurnews *कैट एसीपी द्वारा पुलिस कर्मियों को ग्राहक बनाकर भेजा गया था, जहां संचालित हो रहे काले कारोबार का हुआ उजागर**शहर में पुरुष यात्रियों को होटल में ठहराने के साथ साथ देह व्यापार के दलालों द्वारा उपलब्ध कराई जाती है विशेष सुविधा**तो वहीं ऑटो चालक द्वारा भी पते ठिकानों से देह व्यापार का काला कारोबार करने वाली युवतियों से संपर्क में बने रहने के चलते होटलों में ठहरे पुरुषों के कहने पर बुलवाया जाता है**होटल में युवकों से ज्यादा अधेड़ उम्र के ग्राहक मिले थे। पुलिस के अनुसार ग्राहकों की उम्र 42 से 55 वर्ष के आसपास । पकड़े जाने पर आरोपियों ने छोड़ने का किया था आग्रह* *राजेंद्र पैलेस के मैनेजर सहित कई लोगों को किया गया गिरफ्तार, बीती देर रात तक क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन द्वारा की गई पूछताछ*।
अनूप निषाद ब्यूरो रिपोर्ट कानपुर नगर एम डी न्यूज
