*दो पक्षों के बीच झड़प में हुई पत्थरबजी एक युवक और एक युवती हुई घायल*जिला बाराबंकी/फतेहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गंगौला में शनिवार को दो पक्षों के बीच हुई झड़प हो गई।दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडे चलाए और पत्थरबाजी की।इस सूचना में राकेश चन्द के पुत्र विनीत कुमार और निर्मल कुमार की पुत्री प्रिंसी घायल हो गए।ग्रामीणों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में भर्ती कराया।चिकित्सकों की देख रेख में दोनों घायलों का इलाज जारी है। फतेहपुर थाने में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।कोतवाल संजीत कुमार सोनकर के अनुसार पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करेगी ।
नीरज कुमार तह०सह०प्रभारी(md news)फतेहपुर/ बाराबंकी

