किसानों को यूरिया की दिक्कत कई किसान एक हफ्ते से लगा रहे हैं चक्कर *
इकलाख खान रिपर्टर फतेहपुर
**बरावकी के फतेहपुर बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सरकारी समिति लिमिटेड पचघरा केंद्र पर खाद्य वितरण प्रक्रिया चल रही हैं। किसानों को भारी संख्या में भीड़ केंद्र पर जमा हो रही है किसान अब्दुल हसन ने बताया कि 3 दिन पहले एक बोरी खाद मिली दोनों के पास दो दो बीघा जमीन है वह आज फिर केंद्र पर पहुंचे हैं पिपरौली के किस रोहित एक हफ्ते से यूरिया के लिए प्रयास कर रहे हैं उनके पास दो बीघा जमीन है तीन बार केंद्र पर आने के बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल रही है उनका कहना है कि समय पर खाद न मिलने से धान की फसल पर प्रभावित हो रही है दौलतपुर के 80 वर्ष बंसी लाल और 75 वर्ष मुरली कई दिनों से खाद के लिए प्रयास कर रहे हैं उन्हें अभी तक खाद नहीं मिली है इससे उनकी धान की फसल प्रभावित हो रही है गांव के किस घनश्याम एक बार खाद ले चुके हैं वह दोबारा खाद के लिए एक हफ्ते से चक्कर लगा रहे हैं समिति के सचिव अवधेश यादव का कहना है कि केंद्र पर यूरिया की मात्रा का स्टाक लगा लिया गया है अब किसानों को नियम अनुसार वितरण किया जा रहा है जिला कृषि अधिकारी रंजीत राम वर्मा ने बताया कि जिले में यूरिया की कमी नहीं है उन्होंने कहा कि केंद्र पर भीड़ कम हो रही है आने वाले दिनों में सभी किसानों को आसानी से खाद मिल जाएगी
