माता कटेहरा देवी के दरबार मैं देखी गई भारी भक्तों की भीड़खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी की तहसील सिरौली गौसपुर के बदोसराय के समीप मदारपुर के पास माता कटेहरा देवी के दरबार मै भक्तों की भीड़ देखने को मिली सभी भक्त माताजी की जय बोलते हुए मंदिर में जाकर प्रसाद चढ़कर और माता जी के दर्शन किए और माताजी की चौखट पर माथा टेका और माता जी से आशीर्वाद प्राप्त किया
Md news से तहसील संवाददाताराम कैलाश की खास खबर
