पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थानाक्षेत्र चरथावल के अन्तर्गत ग्राम दूधली स्थित गोगा म्हाढ़ी मेला की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देशजनपद मुजफ्फरनगर के थानाक्षेत्र चरथावल के अन्तर्गत ग्राम दूधली में जाहरवीर गोगा म्हाढ़ी पर प्रतिवर्ष मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय व अन्य जनपदों से श्रद्धालु आतें हैं। आज दिनांक 25.08.2025 को पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत महोदय द्वारा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से ग्राम दूधली स्थित गोगा म्हाढ़ी मेले की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित को सुरक्षा-व्यवस्था सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। महोदय द्वारा मेले में पेयजल बैरिकेडिंग व पार्किंग व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिये फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस आदि की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही महोदय द्वारा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ चोरी व स्नैचिंग जैसी घटनाओं को रोकने के लिये अधीनस्थों को पुलिस पेट्रोलिंग करने सहित अन्य आवश्यक दिशा- निर्देशों से भी अवगत कराया गया।इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर डा0 रविशंकर, प्रभारी निरीक्षक थाना चरथावल जसवीर सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। MD News बहुआयामी सामाचार चैनल जिला ब्यूरो प्रमुख रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर mo no.9412582966

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed