
लखनऊ ! (मो शाबान लखनऊ चीफ़ ब्यौरो )
राष्ट्रीय कुली मोर्चा ने देश भर में कुली समाज की समस्याओं को लेकर आज से चारबाग रेलवे स्टेशन से राष्ट्रीय कुली मोर्चा के संयोजक रामसुरेश ने कुलियों को सर्वे फॉर्म का वितरण कर शुभारंभ किया ! कुली इस फॉर्म के माध्यम से सरकार को अपना दर्द बया करेंगे ! आज से शुरू हुई इस मुहिम के माध्यम से सभी फार्म 15 सितंबर तक कुलियों को भरना होगा ! फॉर्म भरने के बाद राष्ट्रीय कुली मोर्चा पूरे देश में अभियान चलाकर देश के राजनीतिक पार्टी अध्यक्षों , सांसदों , मंत्रियों के माध्यम से रेलवे बोर्ड सहित भारत सरकार के रेलमंत्री को कुलियों की स्थितियों व रेलवे में समायोजन ( 2008 की तर्ज पर रेलवे में सरकारी नौकरी दिए जाने ) का डेटा भेजेंगे ! विदित हो कि 19 जून 2025 को रेलवे बोर्ड द्वारा भारत के सभी मंडल प्रबंधक को कुलियों की स्थिति के बारे में जांच के आदेश दिए गए थे ! करीब 2 माह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी रेल प्रशासन की तरफ से अभी तक कुलियों के बीच कोई जांच नहीं हुई है !
