शाबान सिद्दीकी–रिपोर्ट
फरधान लखीमपुर। जिले के प्रतिष्ठित फन मॉल, होटल लैंडमार्क में अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा ‘शुभारंभ-हर कदम का साथी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन आये हुए ग्राहकों और जिले के इंजीनियर द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। इस अवसर पर अल्ट्राटेक सीमेंट के रीजनल टेक्निकल हेड नीतिराज सिंह, टेरिटरी सेल्स हेड अनुरोध श्रीवास्तव व टेरिटरी टेक्निकल मैनेजर उदय भारती विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताएं जैसे भवन निर्माण के विभिन्न चरणों में उद्यमों द्वारा जाने वाली सामान्य उदाहरण और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा की गई,अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा प्रस्तुत वॉटरप्रूफिंग,टाइल एडहेसिव,पेंट जैसे तकनीकी प्लास्टर की विस्तृत जानकारी दी गई।कंपनी के सहयोगी ब्रांड जैसे बिरला ओपस, एस्ट्रल पाइप्स, वेक्टस, अपोलो, वी-गार्ड, बिरला पिवोट, बिरला व्हाइट इत्यादि के स्टॉल लगाए गए। उनके आधुनिक निर्माण समाधान दिखाए गए। साथ ही साथ टीम का योगदान एवं उद्देश्य यह है कि कार्यक्रम में अल्ट्राटेक सीमेंट की संपूर्ण टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई। प्रोफेशनल को टेक्निकल एक्सपर्ट द्वारा हर निर्माण चरण की जानकारी, उपयोगी सलाह और गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिए एडवाइजरी से सुसज्जित किया गया। यह पहला अल्ट्राटेक की ओर से स्थानीय उद्योग, व्यावसायिक एवं गृह निर्माण सहयोगियों को अनुसंधान करने और निर्माण गुणवत्ता को दिशा देने में एक सराहनीय प्रयास है।
