रिपोर्ट- रफीउल्लाह खान


रामपुर।आज मदरसा जामिया तुल मारिफ़ में दस्तारबंदी का प्रोग्राम रहा, बेहद कम उम्र (14वर्ष) के सैयद ओसाम मियां सन ऑफ सैयद वसीम मियां ने अपना कुरान शरीफ हिफ़्ज क़ारी अब्दुल रहमान साहब की क़यादत में मुकम्मल किया, इस मौके पर दस्तार बंदी हुई, इरफान उस्ताद खिदमतगार मुख्य अतिथि रहे! व तमाम उलेमा, अजीजो, दोस्तों, रिश्तेदारों ने हाफ़िज़ सैयद ओसाम मियां को अपनी दुआओं से नवाजा! इस मौके पर कलाम ए पाक की आयतें तालिब ए इल्म द्वारा और उलेमाओं द्वारा पेश की गई! तमाम दुनिया कायनात के लिए दुआ खेर की गई! इरफान उस्ताद ने बच्चों को हिदायत दी, कि! वह दीन व दुनिया दोनों की पढ़ाई मुकम्मल करें और अपने मुल्क हिंदुस्तान का नाम पूरी दुनिया में रोशन करें, आमीन! इसके अलावा एक जज्बा अपने अंदर जरूर पेश करें, एक दूसरे का साथ देने का, मदद करने का और हमदर्दी, इंसानियत का! मदरसा कमेटी ने मिठाइयां तक्सीम की और इस मौके पर मदरसा प्रबंधक क़ारी अब्दुल मुकीत साहब नदवी, क़ारी आले नबी साहब नदवी, कारी नाजिम साहब, कारी अब्दुल अलीम साहब, कारी दानिश साहब, कारी शिराज़ साहब, क़ारी ताहिर साहब, कारी अब्दुल मुईद साहब, चाचा सैयद खालिद मियां, सैयद नदीम मियां, मामू सैयद शहज़ेब मियां, सैयद शादाब मियां, फूफा सैयद आरिफ़ मियां मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *