रिपोर्ट आकाश मिश्र
बहुआयामी समाचार
मितौली खीरी, 25 अगस्त 2025: आजकल सभी की जुबान पर ड्रोन की चर्चा जोरों पर है और हो भी क्यों न रात होते ही आसमान में मंडराने लगते हैं। पिछले करीब एक महीने से ड्रोन चर्चा का विषय बने हुए हैं किंतु अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये ड्रोन ही हैं या ड्रोन जैसी कोई अन्य चीज। लोगों का कहना है कि चोर ड्रोन का उपयोग करके रेकी कर रहे हैं जबकि पुलिस अपने जागरूकता अभियान में बता रही है कि यह सर्वे हो रहा है। अब समझ में यह नहीं आ रहा है कि यह किस प्रकार का सर्वे है जो दिन में न होकर रात में हो रहा है। बीते करीब एक महीने में नीमगांव थाना क्षेत्र सहित कई क्षेत्रों में लगातार कई चोरियां हुईं हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है और लोग रात भर जागकर पहरा दे रहे हैं। कुछ भी हो दहशत से भी नकारा नहीं जा सकता क्योंकि रात होते ही लोगों की चिंताएं बढ़ जाती हैं। इसके साथ ही लोगों के दिलों में जो डर फैला हुआ है वो भी सत्य ही है। भले ही ड्रोन अफवाह हो लेकिन लोगों ने अपनी आँखों से देखा है तथा संयोग वश चोरी जैसी अप्रिय घटनाएं भी हो रही हैं।ऐसे में आवश्यकता है सतर्क रहने की।