नसीम अहमद एम डी न्यूज उत्तर प्रदेश प्रभारी
बिजनौर,क्षेत्र के गांव पैजनिया मे स्थित बिजली फीडर रविवार से खराब है यह फीडर 19 गांवो को बिजली सप्लाई करता है लेकिन विद्दुत व्यवस्था बिलकुल बेकार है आये दिन छोटी हो या बड़ी लाइन तार टूटती रहती है! बिजली ना आने से गांवो मे मचा हाहाकार मचा हुआ है गांव मे रविवार के दिन से बिजली ना आने से गांव मे पानी की किल्ल्त पैदा हो गयी बूढ़े बच्चे यहां तक पशु भी परेशान है बिजली घर पर उपस्थित जूनियर इंजिनियर को विद्दुत व्यवस्था के बारे अवगत कराया जा रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है जबकि मुख्य मंत्री ने बिजली विभाग क़ो आदेश देरखे है की सरकार के पास बिजली के लिए बहुत रु है कर्मचारी बिजली व्यस्था बना कर रखेगे लेकिन पैजेनिया फीडर जिले मे सबसे अधिक खराब रहता है तार इतने कमजोर है की थोड़ी से हवा चल या बारिश हो तुरंत बिजली भाग जाती है बस कागजो मे बढ़िया व्यवस्था बना कर रखी है आज गांव के लोग ने मुख्य मंत्री पोर्टल पऱ शिकायत करने की बात कही है की बड़े बिजली घर डिनगर पुर से से पैजेनिया फीडर तक नये तार डाले जिससे बार तार ना टूटे और भविष्य मे बिजली संकट ना हो और जे ई के भी खिलाफ़ मुख्य मंत्री क़ो पोर्टल पऱ शिकायत करेंगे
