नसीम अहमद एम डी न्यूज उत्तर प्रदेश प्रभारी
हल्दौर।
नगर के हाईवे मार्ग स्थित प्राचीन बूढ़े बाबा के मठ पर सोमवार को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर वार्षिक मेले का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर सहित आसपास के क्षेत्रों व कई जनपदों से भारी संख्या में श्रद्धालु, विशेषकर महिलाएं, मेले में पहुँचीं।
श्रद्धालुओं ने बूढ़े बाबा की समाधि पर दाद, फूल और प्रसाद चढ़ाकर परिवारजनों को चर्म रोगों से मुक्ति तथा सुख-शांति की कामना की। महिलाओं ने विशेष आस्था के साथ परंपरागत रीति-रिवाज निभाए।
गांव बल्दिया में भी बूढ़े बाबा के मठ पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। वहां भी भक्तों ने प्रसाद अर्पित कर मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए बाबा से प्रार्थना की।
मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नवागत एसओ योगेश कुमार, दरोगा श्रीपाल सिंह यादव श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित रखने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहा।