इकलाक खान रिपर्टर फतेहपुर

बाराबंकी जिले के फतेहपुर क्षेत्र स्थित पाचीन नाथ प्रसन्ननाथ भागौली तीर्थ मंदिर हारतालिका तीज पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखी सुबह से ही मंदिर में महिलाएं पुरुष और बच्चे भगवान शिव का जल अभिषेक और पूजा अर्चना करते नजर आए स्थानीय मान्यताओं के अनुसार इस तीर्थ पर जल चढ़ाने और व्रत रखने से वैवाहिक जीवन में सुख शांति प्रदान होती हैं साथ ही संतान और परिवार की रक्षा होती है। विवाहित और अविवाहित महिलाओं ने शिवलिंग पर जल बेलपत्र अक्षत धतूराऔर पुष्प अर्पित किए महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु और अच्छे व की प्रार्थना की मंदिर की समिति ने श्रद्धालुऔ के लिए विशेष व्यवस्थाएं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जल अभिषेक हेतु अलग-अलग कटारे बनाई गई सुरक्षा के कड़े इंतजाम पुलिस स्थानीय प्रशासन मौजूद रहा मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्ति गीत और घंटा की आवाज गूंजती रही भजन कीर्तन का आयोजन किया गया दूर दराज से आए हुए श्रद्धालुओ ने भी दर्शन किए