ब्रेकिंग न्यूज़ संवाददाता,,,, एम डी न्यूज़, जनपद रामपुर,,,,,हम एकता मंच ज़िंदाबाद
बुलंदशहर शहर के स्याना विधानसभा क्षेत्र में पिछड़ा दलित मुस्लिम मोर्चा द्वारा आयोजित सामाजिक न्याय यात्रा में एकता एवं भाईचारे का पैगाम दिया गया रैली में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में हैं भाई भाई, आवाज़ दो हम एक हैं, भारतीय एकता के चार सिपाही हिंदु मुस्लिम सिख ईसाई आदि नारे लगाए हम एकता मंच का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय महासचिव मास्टर फ़िरोज़ ख़ान ने कहा कि हम एकता मंच राष्ट्रीय अध्यक्ष शादाब शफ़ीक ख़ां के नेतृत्व में भारतीय एकता अखंडता संप्रभुता और भाई चारे को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा हैसामाजिक न्याय यात्रा का आयोजन करके पिछड़ा दलित मुस्लिम मोर्चा प्रमुख श्री संजय गुर्जर जी एवं नेलोपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर लताफत अली साहब ने सराहनीय कार्य किया है हम एकता मंच राष्ट्रीय एकता और हिन्दू मुस्लिम भाईचारे को बढ़ावा देने वाले ऐसे सभी आयोजन का समर्थन करता है।हम एकता मंच का संदेश है ह से हिन्दू म से मुसलमान और हम से सारा हिन्दुस्तान। मोर्चा प्रमुख संजय गुर्जर जी ने कहा कि सामाजिक न्याय यात्रा देश के सभी धर्म और जाति के लोगों को एक सूत्र में पिरोकर देश की एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने का पैगाम लेकर निकाली जा रही है हम सब एक हैं। नेलोपा प्रमुख डाक्टर लताफत अली ने कहा कि भारत के सभी लोग आपस में मिल जुल कर रहते आए हैं एक दूसरे के सुख दुख में शामिल होते रहे हैं। हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में हैं भाई भाई।हम सब एक हैं और एक रहेंगे समानता, एकता और भाईचारे का यही पैगाम लेकर सामाजिक न्याय यात्रा निकाली जा रही है।इस अवसर पर नरेंद्र गुर्जर, मास्टर इस्माइल खान,करन सिंह चौहान,डिबलू सिंह एडवोकेट, डाक्टर सरताज अली,नियाज़ अहमद अल्वी,रहमत अली, मुशर्रफ अली, राजेन्द्र नागर सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
सहायक ब्यूरो चीफ रफीउल्लाह खान की स्पेशल रिपोर्ट


