जनपद मुजफ्फरनगर कस्बा बुढ़ाना में 24 अगस्त 2025 रात के समय गांव जोला व विज्ञाना निवासी 3 बालक बुढ़ाना कांधला मार्ग से आना व जाना रहे थे जो कांधला मार्ग बुढ़ाना के बाहर आपस में बाइक में बुलेट की टक्कर लगकर सड़क पर गिर के जिसमें 21 वर्षीय लड़का अस्पताल जाते हुए एकदम तोड़ दिया वहीं 25 वर्षीय लड़के ने हॉस्पिटल में चिकित्सा के टाइम पर तोड़ दिया गांव में मचा कोराम वह तीसरे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है24 अगस्त 2025 रात में बारिश आने से दुर्घटना हुईं है क्योंकि काधला रोड बुढ़ाना से बहार का भाग छती ग्रस्त है और PWD वह नगर पंचायत बुढ़ाना इस पर ध्यान नहीं दे रही है लोगों का कहना है कि यह सड़क पर गड्ढे होने के कारण आए दिन बाइक के यहां पर गिरती रहती है काफी लोगों वह औरतें के चोट पहले भी लगी है लेकिन इस तरह की घटना पहली बार हुई है जिससे बच्चों की जान चली गई।

MD News बहुआयामी सामाचार चैनल जिला ब्यूरो प्रमुख रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *