एम, डी, न्यूज़। मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।


मुजफ्फरनगर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फनगर संजय कुमार वर्मा के एवं थाना प्रभारी खालापार के कुशल नेतृत्व में थाना खालापार पुलिस को आज दिनांक 26.08.2025 को मुखबिर द्वारा थाना खालापार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई। कि मेरठ रोड पर जेड0के0 काम्पलेक्स बिल्डिंग में स्काई लाईन के नाम से एक फर्जी कॉल सेन्टर चल रहा है। जो लोगो का डॉटा ऑनलाईन प्राप्त कर नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने का काम करता हैं । सूचना पर विश्वास करते हुए। थाना खालापार पुलिस मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंची तथा जांच की गयी तो 02 व्यक्तियों द्वारा 01 फर्जी कॉल सेन्टर चलाया जा रहा था। जिसमें लोगो को कॉल करके फर्जी कॉल सेन्टर में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर उनके साथ ठगी करने का काम किया जाता हैं। पुलिस टीम द्वारा मौके से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से विभिन्न कम्पनियों के सिम, लैपटॉप, फर्जी क्यूआर कोड आदि बरामद किये गये हैं।पुलिस द्वारा पुछताछ करनेअभियुक्तों ने अपने नाम आहद पुत्र वसीम अहमद निवासी म0न0 854/103 अम्बा विहार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर। व जुबेर पुत्र गुलजार अहमद निवासी म0न0 922 सरवट थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर बताया। थाना कलाकार पुलिस द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।