बाराबंकी गोंडा बहराइच हाईवे पर अंचल चंचल भोजनालय के सामने छोटा हाथी और परिवहन निगम की बस और छोटा हाथी लोडर गाड़ी की जबरदस्त टक्कर बस चालक बुढल चौराहे पर बस छोड़कर फरार। रामनगर बाराबंकी राष्ट्रीय बांदा बहराइच राजमार्ग पर अंचल चंचल ढाबा के पास परिवहन निगम रोडवेज बस और छोटा हाथी लोडर में टक्कर हो गई इस हादसे के इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए सूचना मिलते ही पुलिस और तहसील प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घायलों को एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भेजा गया वह सभी घायल भक्तों का इलाज चल रहा है जानकारी के अनुसार हरकाबाद सीतापुर और विशुनापुर बड्डूपुर बाराबंकी के लगभग 30 से 35 लोग छोटा हाथी गाड़ी जिसका नंबर यूपी 32 एन एस8288 पर सवार होकर गोंडा स्थित दुख हरण नाथ दर्शन करके के लौट रहे थे तभी रायबरेली डिपो की परिवहन निगम बस यूपी78 केएन 0271 ने पीछे से टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी कि छोटा हाथी लोडर गाड़ी सड़क किनारे लगभग 12 फीट गड्ढे में पलट गया स्थानीय लोगों ने शोर सुनते ही मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू कर दिया और पुलिस प्रशासन को सूचना दी गनीमत रही की सभी यात्री स कुशल बच गए इधर रोडवेज बस चालक ने बुढ़वल चौराहे पर बस खड़ी कर के मौके से फरार हो गया रामनगर कोतवाली पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

रिपोर्टर रामानंद सागर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *