संवाददाता अर्पित कुमार त्रिवेदी
हरगांव सीतापुर— सीतापुर जनपद के विकास खंड हरगांव अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों को जोड़ने वाला लगभग तीस साल पहले बनवाया गया मार्ग आज अपने दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के विकासखंड हरगांव अन्तर्गत लगभग तीस वर्ष पूर्व बना मल्ला पुर-कमरसेपुर से होकर हरगाँव-बस्ती तक जाने वाला मार्ग बदहाल स्थिति में आंसू बहा रहा है।जब इस मार्ग से मल्लापुर कमरसेपुर वाइजपुर बेनीपुर टिल्ला रीछिन कल्यानपुर जैसे अनेकों गांव के लोगों का आवा गमन बना हुआ है।आज प्रशासनिक उदासीनता के चलते मल्लापुर-कमरसेपुर से हरगाँव बस्ती तक जाने वाला खड़ंजा मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है।इस मार्ग पर जगह -जगह गड्ढे और उखड़े पत्थर होने के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि चीनी मिल चलने के समय इस मार्ग से गुज़रने वाली बैलगाड़ियों को सबसे ज्यादा दिक्कत होती है।सड़क की खराब हालत के कारण गन्ना भर कर ले जाना बेहद मुश्किल हो जाता है।जिससे किसानों को समय पर गन्ना पहुँचाने में परेशानी आती है। बरसात में कीचड़ और गर्मी में धूल की वजह से हालात और बिगड़ जाते हैं।स्कूल जाने वाले बच्चों बुजुर्गों और मरीजों को भी इस खराब रास्ते से गुजरना भारी पड़ता है।क्षेत्र के राकेश कुमार, उमेश,राजेश,मुकेश, दीपक शिवम,पंकज आदि लोगों ने जिला प्रशासन से इस मार्ग का डामरी करण कराकर मार्ग को तत्काल दुरुस्त कराने की मांग की है।
