बहु आयामी समाचार एमडी न्यूज़ वॉइस ब्यूरो चीफ लखनऊ मंडल मोहम्मद आमिर 28 अगस्त लखीमपुर-खीरी।मुख्य अग्निशमन अधिकारी अक्षय रंजन शर्मा के निर्देशन और लखीमपुर-खीरी प्रभारी प्रदीप तेवरिया के नेतृत्व में गुरुवार को खपरेला बाजार आग से सुरक्षा की सीख से सराबोर रहा। दुकानदारों के बीच अग्निशमन दल ने न केवल सावधानियों का पाठ पढ़ाया, बल्कि सुरक्षा के सूत्र भी समझाए।“आग से बचाव ही सबसे बड़ा उपचार है” — इसी संदेश के साथ अग्निशमन कर्मियों ने दुकानदारों को बताया कि कैसे छोटे-छोटे उपाय बड़ी दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं। सुरक्षित इंतज़ाम, वैकल्पिक सीढ़ियों की उपलब्धता, आग लगने पर त्वरित प्रतिक्रिया और प्राथमिक उपकरणों के महत्व पर विशेष बल दिया गया।अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए पंपलेट भी वितरित किए गए, जिनमें सुरक्षा के स्वर्णिम नियम अंकित थे। इस दौरान बाजार का हर कोना जैसे आग से बचाव की चेतना से भर उठा।प्रभारी प्रदीप तेवरिया ने कहा कि “सतर्कता ही सुरक्षा है। प्रत्येक प्रतिष्ठान में अग्निशमन यंत्र, पानी और बालू की व्यवस्था करना न केवल अपनी सुरक्षा है, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी भी है।”अग्निशमन विभाग ने आश्वस्त किया कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आगे भी निरंतर चलते रहेंगे, ताकि हर नागरिक सजग होकर अग्निकांड जैसी आपदाओं से स्वयं को और समाज को सुरक्षित रख सके।




