गोंडा- जिले में दोपहर को कलेक्ट्रेट परिसर में सम्राट अशोक जयंती समारोह समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकजुट होकर पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा है।

मांग पत्र में कहा गया है कि रायबरेली जिले के निवासी एक व्यक्ति की ओर सोशल मीडिया पर सम्राट अशोक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से मौर्य समाज में उबाल है। कहा गया है और इससे पूरे मौर्य समाज का अपमान किया गया है। समिति के पदाधिकारियों ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग उठाई।

समिति के अध्यक्ष डॉ. विजय बहादुर मौर्य ने कहा कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन आंदोलन चलाया जाएगा। इस मौके पर जगत नारायण, नंदलाल, संदीप, नंदकिशोर वर्मा, राम बहादुर मौर्य, राजेश मौर्य, बृजेश चंद्रगुप्त मौर्य, कन्हैयालाल और कृष्ण प्रताप मौर्य समेत बड़ी संख्या में मौर्य समाज के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *