।सलमान मलिक धामपुर/नहटौर। नजीबाबाद डिपो से तेल भरकर अमरोहा जा रहा टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर नहटौर कोतवाली रोड स्थित डिग्री कॉलेज के पास पलट गया। जिससे हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि तेल का अधिक रिसाव नहीं हुआ। देर शाम करीब साढ़े पाँच बजे नजीबाबाद स्थित तेल डिपो से तेल का भरा टैंकर अमरोहा के लिए जा रहा था। नहटौर कोतवाली रोड स्थित डिग्री कॉलेज और पेट्रोल पंप के बीच में स्थित रास्ते में अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। बताया जाता है कि टैंकर से तेल का रिसाव होने की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस और अग्निशमन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने सुरक्षा दृष्टि से नहटौर से कोतवाली जाने वाले वाहनों को डाइवर्ट कर दिया। साथ ही पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने भी तेल की बिक्री पर रोक लगा दी। टैंकर को हटाने के लिए क्रेन मंगाई गई। देर रात्रि करीब 8 बजे तक टैंकर को निकलवा कर आवागमन चालू किया गया। टैंकर पलटने के दौरान चालक और परिचालक सुरक्षित रहे। थानाध्यक्ष धीरज नागर ने बताया कि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं है। यातायात फिर से सुचारू करा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *