*बहुयामी समाचार एम डी न्यूज चैनल से मोहम्मदी तहसील प्रभारी संवाददाता पंकज कनौजिया की रिपोर्ट मोहम्मदी खीरी। थाना मोहम्मदी की पुलिस चौकी रेहरिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पोखनापुर निवासी राहुल गौतम पुत्र श्री केशन गौतम उम्र लगभग 19 वर्ष आज दिनांक 31/0 8 /25 को सुबह लगभग 6:00 बजे अपनी साइकल से मोहम्मदी सब्जी मंडी सब्जी लेने के लिए गया था। लेकिन राहुल काफी देर हो जाने के बाद भी घर नहीं पहुंचा तभी राहुल के पिता ने राहुल को फोन किया लेकिन रिंग जाती फोन नहीं उठाया।जिससे उनके मन में संक्का उत्पन्न होने लगी फिर राहुल के पिता मोहम्मदी सब्जी मंडी जाकर राहुल का पता लगाया तो वहां राहुल की साइकिल सब्जी मंडी के अंदर फल वाले की दुकान के सामने खड़ी देखी लेकिन राहुल का कहीं पता नहीं लगा।राहुल के पिता श्री केशन ने साइकिल का फोटो खींच लिया और साइकिल को वही खड़ा रहने दिया और आकर रेहरिया चौकी पर एक प्रार्थना पत्र दिया। राहुल के परिजनों में काफी आशंका बनी हुई है।

