संवाददाता अर्पित कुमार त्रिवेदी

हरगांव सीतापुर— मौसम विभाग की पूर्व सूचना के अनुसार सीतापुर जनपद सहित हरगांव क्षेत्र में दो दिनों से रुक रुककर हो रही मूसलाधार बारिस से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।किसानों की फसलों गन्ना,धान में मूसलाधार बारिस से नई जान सी आ गई है।सबके चेहरे पर खुशियां लौट आयी है।प्राप्त समाचार के अनुसार सीतापुर जनपद में मौसम विभाग की पूर्वानुमान के अनुसार दो दिनों से रुक रुककर मूसलाधार बारिस होने से क्षेत्र का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।जिले के हरगांव क्षेत्र में मूसलाधार बारिस होने से किसानो के चेहरे पर खुशी की लहर देखी जा सकती है।क्यों कि अधिकांश खेतों में समुचित बारिस न होने से किसानों के खेतों मे लगी फसलों गन्ना व धान में कीडों का प्रकोप शुरू हो चुका था।परंतु अब दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिस से किसानों की फसलें फिर से हरितक्रांति बनकर लहलहाने लगी है।किसानों के चेहरे फिर से खुशी की लहर लौट आयी है।किसानों ने इस मास की बरसात को फसलों के लिए वरदान बताया है।किसानों में इस बार अच्छी उपज होने की आशा का संचार हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *