संवाददाता- ओम प्रकाश। बाराबंकी।

बाराबंकी- प्रदेश भर में हो रही बारिश के कारण लोगो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।ऐसी ही परेशानियो का सामना बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत ख्वाजापुर के पट्टीयकुब गांव के लोग कर रहे हैं।

जहां लोग परेशानियो का सामना कर रहे हैं, वहीं प्रशासन और ग्राम प्रधान को इसकी कानो तक भनक नहीं है।

ग्रामीणों का कहना है की गांव मे हर साल बारिश में जल भराव की स्थिति उत्पन्न होती है। जलभराव की समुचित व्यवस्था न होने से लोगों को वैकल्पिक रास्तों से गुजरना पड़ता है, जिससे लोगों के समय और धन की खपत बढ़ जाती है।
गांव में जल के सही निकासी न होने के कारण गांव में कई तरह के जहरीले जीवों का खतरा बना है। इस पानी में कई तरह के जीव अपना बसेरा बना सकते हैं। जिससे कहीं न कहीं ग्रामीणों में डर का भी माहौल है।
बारिश और जलभराव के कारण रोजमर्रा के काम और स्कूली बच्चों को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं कुछ ग्रामीणों के घर में पानी ने अपना बसेरा बना लिया है।

ऐसे में सबको मालूम है की बारिश हर साल आती है। लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन मौन रहता है। क्या प्रशासन को कोई खबर नहीं होती है की ऐसी स्थिति उत्पन्न होने से पहले उसको काबू में किया जाए।
क्या प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं बनती की वो ऐसी स्थितियों का अवलोकन करके उस पर कार्य किया जाए।

हमने ग्रामीणों से पूछा तुम्हारे गांव के प्रधान कौन है?

तो ग्रामीणों ने रेखा यादव का नाम बताया।

वहीं हमने और ग्रामीणों से पूछा – की क्या आप लोग अधिकारियों और प्रधान से इस समस्या को लेकर शिकायत नहीं की।
तो कुछ ग्रामीणों ने कहां की क्या ये सब प्रधान को नहीं दिखाई देता।वो गांव में नहीं रहते जो हम इसकी शिकायत उन से करे।

बारिश के मौसम में कई तरह की मौसमी बिमारियों का शिकार ग्रामीणों को होना पड़े उससे पहले ग्राम प्रधान और प्रशासन को कोई ठोस कदम उठाकर लोगों को राहत दी जाएं। ताकि लोग अपने दैनिक कार्यो को सकुशलता पूर्वक कर सकें। बच्चे आसानी से विद्यालय जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *