रिपोर्टर प्रदीप पाण्डेय
बदायूं जनपद बदायूं ककराला में आज भी हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम है। पिछले कई वर्षों से देखते चले आ रहे हैं कि मुस्लिम भाइयों के पर्व पर हिंदू भाई पुष्प वर्षा करते हैं और मिलकर मनाते हैं। इसी तरह हिंदू भाइयों के पर्व पर पर मुस्लिम भाई मिलजुल कर मनाते हैं और कावड़ यात्रा पर पुष्प वर्षा करते हैं।हामिद अली खान राजपूत वरिष्ठ पत्रकार राष्ट्रीय अध्यक्ष (राष्ट्रीय सद्भावना पर्यावरण मंच ) ने लोगों से अपील की ईद मिलादुन्नबी बहुत खुशी का त्यौहार है। आपस में मिलजुल कर मनाएं। जो हमारी परंपरा रही है हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल उसको कायम रखें। और आपस में भाईचारे के साथ रहे। और सभी मुस्लिम भाई अपनी उलेमा और इमामो की बातों पर अमल करें।इस बार जुलूस सकुशल संपन्न होने के बाद राष्ट्रीय सद्भावना पर्यावरण मंच के तरफ से पुलिस प्रशासन को सम्मानित भी किया जाएगा।

