**बहु आयामी समाचार एमडी न्यूज़ वॉइस ब्यूरो चीफ लखनऊ मंडल मोहम्मद आमिर 2 सितंबर लखीमपुर खीरी। मौसम के बदलते मिज़ाज के बीच बनबसा बैराज से छोड़ा गया पानी अब खतरे का रूप लेने लगा है। शारदा नदी का जलस्तर खतरे की सीमा पार कर चुका है। नदी के उफान से पलिया-भीरा मार्ग पर बाढ़ का पानी बहने लगा है, जिससे आवागमन प्रभावित पलिया क्षेत्र में हालात पिछले वर्ष जैसी भयावह स्थिति की याद दिला रहे हैं। निचले इलाकों में प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और गाँवों में निगरानी बढ़ा दी गई है। ग्रामीणों के बीच बाढ़ का खतरा गहराता जा रहा है और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जाने लगे हैं।स्थानीय प्रशासन का कहना है कि राहत और बचाव दल पूरी तरह तैयार हैं तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विशेष इंतज़ाम किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed