।बाराबंकी: जिला स्तरीय पांच दिवसीय संपूर्ण विषयो पर आधारित एकीकृत प्रशिक्षण मॉड्यूल प्रशिक्षण डायट प्राचार्य एवं उप शिक्षा निदेशक डॉ राजेश कुमार आर्या के निर्देशन में चल रहे प्रशिक्षण के दूसरे दिन गुणवत्ता और प्रशिक्षण के महत्व पर चर्चा हुई, जिला स्तरीय पांच दिवसीय एकीकृत प्रशिक्षण मॉड्यूल संपूर्ण विषयों पर आधारित प्रशिक्षण जिसमें ब्लॉक फतेहपुर त्रिवेदीगंज दरियाबाद रामनगर बनिकोडर के शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। डायट प्रवक्ता एवं राज्य स्तरीय संदर्भदाता आनंद कुमार यादव, लालचंद,राहुल सिंह सूर्य , महेंद्र कुमार यादव ,जहीर अहमद जितेंद्र कुमार सोनकर सुकेश रंजन श्रीवास्तव अमित कुमार राय श्रीमती शिखा साहू श्रीमती गीतांजलि यादव के द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है , संदर्भ दाता आनंद कुमार यादव के द्वारा नवीन पाठ पुस्तकों का उन्मुख कारण संदर्भ दाता लालचंद नई शिक्षा नीति2020 एवं राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2023 आइ सी आईसीटी का प्रयोग एवं अंग्रेजी भाषा शिक्षण , राहुल सिंह सूर्यबंशी प्राथमिक शिक्षा के परिपेक्ष्य मे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 , जहीर अहमद, टाइम एंड मोशन एवं शासनादेश, महेंद्र कुमार यादव आपदा प्रबंधन जितेन्द्र् कुमार सोनकर निपुण भारत अभियान एवं अमित अमित कुमार राय जीवन कौशल श्रीमती डॉ गीतांजलि द्वारा शिक्षण योजना एवं पाठ योजना निर्माण, श्रीमती सीखा शाहू , गणित शिक्षण आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया ।

तेज बहादुर शर्मा।मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed