बीएसए कार्यालय में शिक्षक दिवस पर भव्य कार्यक्रम सम्पन्नशिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री जी के सजीव प्रसारण कार्यक्रम को सभी ने देखा सराहाबहु आयामी समाचार एमडी न्यूज़ वॉइस ब्यूरो चीफ लखनऊ मंडल मोहम्मद आमिर 5 सितंबर लखीमपुर खीरी आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भारतरत्न, महान दार्शनिक, शिक्षक एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ उनके चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय देवेश राय, खंड शिक्षा अधिकारी ईसानगर अखिलानंद राय, सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी नीरज मौर्या, जिला समन्वयक पुष्पेंद्र श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने शिक्षकों को संबोधित किया। खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय देवेश राय ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन का जीवन आदर्श है, शिक्षा ही समाज में परिवर्तन की असली शक्ति है। खंड शिक्षा अधिकारी ईसानगर अखिलानंद राय ने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों और संस्कारों के संवाहक होते हैं सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी नीरज मौर्या ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण की आधारशिला हैं, उनके योगदान का सम्मान ही हमारी सच्ची कृतज्ञता है।बेसिक शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अनेक शिक्षकों का सम्मान भी किया गया, जिनमें विमल मिश्रा, आशीष श्रीवास्तव, सुमित वर्मा, अपूर्व गुप्ता, अंबर, मनोज शर्मा, अरविंद शर्मा, अंशू जायसवाल, विनय कुमार, अमरेंद्र सिंह, दीपक गुप्ता, रुखसार, आरती चोपड़ा, फरहा, अलका वर्मा आदि प्रमुख हैं।इसके अतिरिक्त, लोक भवन लखनऊ से मुख्यमंत्री जी के सजीव प्रसारण कार्यक्रम को भी सभी अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने देखा। मुख्यमंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक समाज के मार्गदर्शक हैं, उनके प्रयासों से ही ज्ञान, संस्कार और राष्ट्र का उज्ज्वल भविष्य सुरक्षित होता है। उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को बड़े मनोयोग से सुना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed