ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ अमेठी कॉलेज पर लगा जामइसमें फंसे हजारों लोग एम डी न्यूज़ चैनल रिपोर्टर प्रमोद कुमार लखनऊ थाना चिनहट विकल्प खंड लखनऊ मल्हार रोड के आगे एमिटी कॉलेज गेट नंबर 1 से लेकर एस टी पी मोड तक फंसे थे करीब सैकड़ो गाड़ियां और बैटरी रिक्शा में बैठे सवारी हुए परेशान लेकिन वहां पर कोई पुलिस वाला मौजूद नहीं था वह जाम को निजात दिला दे जब काफी देर हो गया तब वहां के नागरिकों ने मिलकर एक दूसरे का गाड़ी को हटवा करके जाम को निजात दिलाया गया या सिलसिला यहां पर अक्सर चलता है लेकिन यहां का प्रशासन ध्यान नहीं देती हैअतः प्रशासन से निवेदन करता हूं कि कृपया यहां पर उचित व्यवस्था कराई जाए जिससे जाम ना लगे




