अमीर नगर कस्बे में जलूस ए मोहम्मदी बड़ी शान ए शौकत के साथ निकाला गयाबहु आयामी समाचार एमडी न्यूज़ वॉइस ब्यूरो चीफ लखनऊ मंडल मोहम्मद आमिर 5 सितंबर मोहम्मदी खीरी जिसमें हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए और कस्बे की मुख्य गलियों से होते हुए छतुरी दरगाह शरीफ पर जलूस का समापन हुआ।इस जलूस में आलिम,मौलाना, हाफिज कारी और उल्मा ए दीन पैगम्बर ए आज़म हजरत मोहम्मद साहब के योमे पैदाइश का जश्न मनाया गया।इस जलूस में गोला उप जिला अधिकारी युगांतर त्रिपाठी सी ओ मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह अमीरनगर चौकी प्रभारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह मय भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।


